Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

 

 

कोतवाली कें राम घाट इलाके मे गुरुवार की देर रात्रि इलाके क़ुछ युवक राम जानकी मंदिर मे पंहुच शराब कें नशे मे धूत होकर गाली गलौज करते हुई मंदिर परिसर मे रह रहे   वृद महंत को जान से मारने की धमकी देते उत्पात मचाया और वहां लगे कैमरा को तोड़ दिया और बताया जाता है

की मंदिर परिसर मे लगे शालीग्राम  भगवान की मूर्ति भी चूरा ले गये इस की जानकारी  मिलते मंदिर कें ट्रस्टी अनुराग सिंघल ने एक लिखित तहरीर पुलिस को देते हुए तीन युवकों द्वारा मंदिर मे घूस कर कैमरा तोडना और शालीग्राम  भगवान मूर्ति चोरी होने की तहरीर दिया

वही इस्पेक्टर कोतवाली दयाशंकर सिंह ने बताया की मंदिर कें ट्रस्टी और वही रहने वालो से क़ुछ  लोगो का विवाद है जिस कारण मंदिर मे शराब कें नशे मे घुसे क़ुछ युवक द्वारा कैमरा तो तोड़ा गया मगर मूर्ति चोरी नहीं हुई है

 

 

इस खबर को शेयर करें: