सेवापुरी जन्सा थाना क्षेत्र के चौखंडी बाज़ार मे शुक्रवार को देर शाम स्कार्पियो सवार बदमाशों ने अंडा खाने को लेकर हुई विवाद मैं तोड़फोड़ किया जिसको लेकर बाजार वासियो मे आक्रोश है वही सुचना पर पुलिस भी पहुंची।
बता दे की चौखंडी बाजार में अंडा एवं चाय पान की दुकान है गुरुवार को देर शाम धवल सिंह निवासी बरेमा अंडा खाने के लिए बबलू पाल की दुकान पर पहुंचे जहां अंडा बनाने को लेकर बबलू पाल से विवाद हो गया उसे समय धवल सिंह वहां से चले गए लेकिन शुक्रवार को देर शाम एक स्कॉर्पियो से सवार कई बदमाशों ने दुकान में जमकर तोड़फोड़ की जिसमें बाजार मैं हड़कम मच गया
और घटना को अनजान देने के बाद बदमाश भाग निकले वही सूचना पीड़ित ने 112 पर फोन कर पुलिस को दी है और पुलिस पहुंची मामले की जांच कर रही है थाना अध्यक्ष दुर्गा सिंह का कहना है कि तहरीर मिलते हैं तो मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ विधि कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट राहुल शर्मा