![Shaurya News India](backend/newsphotos/1738223940-whatsapp_image_2025-01-30_at_12.31.00_pm_(1).jpg)
वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। ऑपरेशनल कारणों से 30 जनवरी को आगरा से बनारस स्टेशन आने और जाने वाली वंदेभारत के अलावा वाराणसी कैंट से नई दिल्ली जाने और आने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस भी निरस्त रहेगी। वहीं नई दिल्ली-बनारस शिवगंगा एक्सप्रेस, नई दिल्ली-बनारस सुपरफास्ट एक्सप्रेस और कानपुर अनवरगंज-गोरखपुर चौरीचौरा एक्सप्रेस कैंसिल रहेंगी।
पूर्वोत्तर रेलवे (गोरखपुर) के जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 30 जनवरी, 13 और 27 फरवरी को बलिया-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल, 30 जनवरी को सीतामढ़ी-आनंद विहार लिच्छवी एक्सप्रेस ट्रेन भी नहीं चलाई जाएगी।
बुधवार को बनारस-नई दिल्ली शिवगंगा एक्सप्रेस, बलिया-नई दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस और गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज चौरीचौरा एक्सप्रेस रद्द कर दी गईं। उधर तीन प्रमुख ट्रेनों के रद होने से नई दिल्ली और कानपुर जाने वाले यात्रियों की दिक्कतें बढ़ गईं। हालांकि यात्रियों के मोबाइल पर निरस्तीकरण का मैसेज आ गया था।