वाराणसी- कैंट स्टेशन के पहले फुट ओवरब्रिज को तोड़ने के चलते मंगलवार सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक ब्लॉक लिया जाएगा। इस दौरान एफओबी के दो स्पैन निकाले जाएंगे।
स्टेशन निदेशक गौरव दीक्षित ने बताया कि ब्लॉक के चलते पुरानी वन्देभारत एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या-22436-35) बनारस स्टेशन आएगी और तय समय पर वहीं से नई दिल्ली के लिए रवाना होगी। वहीं, बनारस-एलटीटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या-12168) निर्धारित मार्ग की जगह परिवर्तित मार्ग माधोसिंह-प्रयागराज जंक्शन के रास्ते चलाई जाएगी। यह ट्रेन कैंट स्टेशन नहीं आएगी।
वहीं, कैंट स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक और दो पर आठ घंटे तक परिचालन नहीं होगा। बनारस, लोहता, वाराणसी सिटी और काशी की ओर से आने वाली गाड़ियों को प्लेटफॉर्म संख्या तीन से गुजारा जाएगा।