वाराणसी-लखनऊ से मेरठ सिटी तक जाने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस को वाराणसी जंक्शन (कैंट) तक विस्तार दिया गया है। वाराणसी से मेरठ जाने वाली यह पहली ट्रेन होगी। 27 अगस्त को सुबह 9.10 बजे यह कैंट स्टेशन से रवाना होगी। प्लेटफार्म नम्बर 6-7 से जनप्रतिनिधि इसे हरी झंडी दिखाएंगे।
उत्तर रेलवे के नोटिफिकेशन के मुताबिक गाड़ी संख्या 22489 कैंट से रवाना होकर दिन में 11.42 बजे अयोध्या धाम जंक्शन, दोपहर 1.40 बजे लखनऊ और रात 9.05 बजे मेरठ सिटी पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 22490 मेरठ सिटी से सुबह 6.35 बजे प्रस्थान कर दोपहर 1.45 बजे लखनऊ, शाम 3.55 बजे अयोध्या धाम जंक्शन और कैंट स्टेशन पर शाम 6.25 बजे पहुंचेगी।
उधर, उद्घाटन की तैयारियों को लेकर एडीआरएम बृजेश कुमार यादव और स्टेशन डायरेक्टर अर्पित गुप्ता ने वीआईपी लाउंज में मंगलवार को बैठक की। इस दौरान जनप्रतिनिधियों के आगमन से लेकर ट्रेन परिचालन, यात्री सुविधा और खानपान के बारे में सुपरवाइजरों को जरूरी निर्देश दिए।
रिपोर्ट धनेश्वर साहनी