वाराणसीः बनारस पूरी तरह से बाढ़ से घिर गया है. गंगा के रौद्र रूप के कारण वरुणा में पलट प्रवाह से करीब 5 हजार से अधिक की आबादी बाढ़ से प्रभावित हो गई है. गंगा लाल निशान से 50 सेंटीमीटर ऊपर बह रही हैं। तटवर्तीय लोग घर छोड़ने पर मजबूर हो गए हैं. जिसमें डिप्टी कान्वेंट स्कूल हुकूलगंज में 37 परिवार 186 सदस्य वह तुलसीपुर निकेतन में 123 परिवार सदस्य सरस्वती विद्या मंदिर खजूरी में 46 परिवार 224 सदस्य जिनके सरकार प्रशासन की तरफ से सुबह में केला दूध व खाना दोपहर और शाम दूध रात को खाना दोपहर में टीम आती है, तो साफ सफाई होता रहता है.
वहीं, सफाई कर्मी समय-समय पर आकर सफाई का कार्य करता रहता है. तहसीलदार सदर योगेंद्र शाह लेखपाल कुंवर मलखान सिंह लेखपाल आशीष शर्मा व मनोज सिंह अमीन सरकार की तरफ से जगह जगह केंद्र स्थापित है और नाव चलाई जा रही है और मुख्यमंत्री योगी और प्रधानमंत्री मोदी द्वारा राहत बाढ़ शिविर चलाया जा रहा है.
जिनमें प्रमुख भूमिका लेखपाल कुंवर मलखान सिंह लेखपाल आशीष शर्मा और मनोज सिंह अमीन रात दिन बाढ़ राहत शिविर में लगे हुए हैं और बाढ़ पीड़ितों को सरकार की तरफ से आर्थिक मदद सहयोग किया जा रहा है.
रिपोर्ट- अशोक गुप्ता