Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसी के अधिवक्ता चेग्वेवरा रघुवंशी ने न्यायलय परिसर में प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों से मुखातिब होते हुए वाराणसी शिवपुर थाने की पुलिस व पूर्व जेल अधीक्षक उमेश सिंह पर गंभीर आरोप लगाते हुए यह बताया है की पुलिस द्वारा अवैध गिरफ़्तारी करके प्रताड़ित व झूठा एफ आई आर दर्ज करने एवं अवैध तरीके से न्यायिक अभिरक्षा में रखा गया अधिवक्ता चेग्वेवरा रघुवंशी ने बताया कि अपने अभिभास्य चंद्रभूषण सिंह जयपुर निवासी अपने किराए के एक मकान में जूनियर अधिवक्ता के साथ चर्चा कर रहा था जहाँ  महिलाये भी शामिल थी वहीँ सिविल ड्रेस में एक व्यक्ति घर की बेल बजाता है,और घर का एक व्यक्ति दरवाजा खोलता है उसके बाद सिविल ड्रेस में एक व्यक्ति घर के अंदर घुसता है,जिसका नाम उदयवीर सिंह तत्कालीन थानाध्यक्ष शिवपुर वाराणसी द्वारा बिना सर्वोच्च न्यायलय के निर्देश का अवेहलना करते हुए अभिभाष्य चंद्रभूषण सिंह को उठा ले गए जो विधि विरुद्ध था जिसका प्रमाण cctv फुटेज में है इसके साथ साथ कई गंभीर आरोप लगाए हैं जिसको लेकर  वाराणसी के अधिवक्ताओं में काफी रोष है

 

रिपोर्ट धनेश्वर साहनी

इस खबर को शेयर करें: