वाराणसीः वार्ड नंबर 25 दुर्गाकुंड वाराणसी से भारतीय जनता पार्टी युवा दल भाजपा नेता ऩे अयोध्या में रामलाल का दर्शन किया और कहा कि मैं श्रीजीत सिंह अपने मित्र कुशसिंह ,मिथीलेश यादव,भाई अमन के साथ पवित्र अयोध्या धाम में परम पूज्य मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जी का भव्य दर्शन किया.
साथ ही मैं हृदय से आभार व्यक्त करता हूं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जिनके वजह से आज हम लोग अपने जीवन काल में सपने को सच होते हुए देख रहे हैं.
मैं धन्यवाद देता हूं आईपीएस सर पंकज पांडे , एसआई तेज बहादुर सिंह और अन्य सुरक्षाकर्मी गौरव चौधरी एवं अन्य जिनके वजह से हर एक दर्शनार्थी को अपने राम लला को देखने का मौका बेहद ही सरल सहज तरीके से मिल रहा हैं.च