![Shaurya News India](backend/newsphotos/1671621194-WhatsApp Image 2022-12-21 at 4.35.57 PM.jpeg)
वाराणसी : हमारे देश में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान चल रहा है, जिसके अंतर्गत हमारी एक बेटी प्रमिला देवी को उसके माता पिता ने घर से मार कर बाहर निकाल दिया है.
संज्ञान में डीएम साहब ने इनके घर में ताला लगा दिया है. प्रमिला देवी की एक बेटी भी इनके साथ है, जोकि दर-दर भटक रहे हैं.
इनको ना तो रहने के लिए जगह है ना खाने के लिए खाना मिलता है. प्रमिला देवी पिता मुरारी लाल निषाद है. कचहरी डीएम ऑफिस के पास यह लोग बैठे हैं.