
वाराणसी कलेक्ट्रेट के गेट पर सोमवार को वकील और होमगार्ड के बीच मारपीट हो गई। दोनों ने एक दूसरे को गाली गलौज किया
फिर होमगार्ड ने वकील को लात-घूसों से पीट दिया। इसके बाद वकील एकजुट हो गए और होमगार्डों को पीटा। वकील जुटे तो होमगार्ड गेट पर गार्ड रूम में घुस गए।
मामले की जानकारी पाकर पुलिस और प्रशासनिक अफसर मौके पर पहुंचे। दोनों पक्षों की बात जानी फिर वकीलों के दबाव में होमगार्डों ने माफी मांगी।
वहीं हंगामा करते हुए वकीलों ने पुलिस को तहरीर दी, जिसमें होमगार्ड पर हमले का आरोप लगाया है। हालांकि अब तक केस दर्ज नहीं हो पाया।