Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः मंडुवाडीह थानाप्रभारी भरत उपाध्याय ने बताया कि विगत जनवरी महीने में बी0एल0डब्लू से एक बाइक चोरी हो गयी थी और उसी की छानबीन में पुलिस जुटी हुई थी तभी रविवार की देर रात पुलिस को मुखबिर के खास से सूचना मिली कि 2 संदिग्ध लोग एक बाइक को बेचने की फिराक में खड़े हैं जिस पर मुखबिर की सूचना पर विश्वास करते हुए पुलिस की टीम ने उक्त स्थान पर छापेमारी की तो वहां बाइक के साथ 2 लोगो को हिरासत में ले लिया गया पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर दोनों लोग घबराने लगे जिस पर मंडुआडीह पुलिस का शक यकीन में बदल गया दोनों व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो और भी तथ्य सामने आए।
दोनों को हिरासत में लेकर उनकी निशानदेही पर 3 और बाइक बरामद की गयी।

पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम क्रमशः विजय कुमार पटेल 22 वर्ष निवासी निगतपुर थाना कछवा जिला मिर्जापुर व राजेश कुमार 27 वर्ष निवासी थाना असिवन जिला उन्नाव बताया।

पूछताछ में उन्होंने बताया कि वह सिगरा क्षेत्र में किराए का मकान ले कर मजदूरी का कार्य करते थे और कही भी किसी बाइक को देख उसे चोरी कर नंबर प्लेट बदल कर बेच देते थे और उन पैसों से अपनी तथा अपने महिला दोस्तों की जरूरतों को पूरा करते थे तथा वह यह कार्य पिछले कई महीनों से कर रहे थे।

थाना प्रभारी निरीक्षक भरत उपाध्याय ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ सिगरा व मंडुवाडीह थाने में मुकदमा दर्ज है और अभी इनके अपराधिक इतिहास के बारे में और छानबीन की जा रही।

मंडुआडीह प्रभारी निरीक्षक भरत उपाध्याय ने बताया कि दोनों की निशानदेही पर कुल चार बाइक बरामद कर ली गयी है जो बी0एल0डब्ल्यू0 के साथ ही अलग अलग स्थानों से चोरी की गई थी ,महिला मित्रो व दोस्तो पर खर्च करने के व अपने महंगे शौक पूरे करने के  लिए बाइक चोरी का कार्य करते है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में स्वयं मंडुआडीह प्रभारी निरीक्षक भरत उपाध्याय के साथ उ0नी0 प्रशांत पाण्डेय,उ0नी0 सुरेंद्र शुक्ला,सूर्यभान सिंह,शक्ति सिंह,शत्रुघ्न सिंह शामिल थे।
 

रिपोर्ट- जगदीश शुक्ला

 

इस खबर को शेयर करें: