Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसी पुलिस द्वारा लुट के घटना को 24 घंटे के अंदर सफल अनावरण करते हुए घटना को अंजाम देने वाले 3 नफर अभियुक्त गढ़ के पास से लूट गए सामान के बरामदगी होने पर गिरफ्तार कर हिरासत में लिया गया 

पुलिस आयोग कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देश पर अपराध हुआ अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त जॉन काशी कमिश्नरेट वाराणसी व अपर पुलिस उपायुक्त जॉन काशी कमिश्नरेट वाराणसी के पर्यवेक्षण व सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली व प्रभारी निरीक्षक रामनगर के नेतृत्व में दिनांक 5.10.2024 को रामनगर पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना के आधार पर दुर्गा मंदिर के पास 52 बीघा मैदान से वंचित अभियुक्तगढ़ i

1- संतोष यादव पुत्र राजेश यादव निवासी ग्राम कोटवा सराय मोहना थाना सारनाथ वाराणसी

2- प्रदीप यादव पुत्र स्वर्गीय फौजदार यादव निवासी ग्राम कमौली थाना चौबेपुर वाराणसी 

3- अतुल विश्वकर्मा पुत्र संजय विश्वकर्मा निवासी ग्राम कमौली थाना चौबेपुर वाराणसी को थाना रामनगर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 0190/2024 धारा। 309(4)/317(2) बी एन एस मैं कारण गिरफ्तारी बढ़कर दुर्गा मंदिर के पास 52 बीघा मैदान से हिरासत में लिया गया 

 

अभियोग का संक्षिप्त विवरण 

वादिनी मुकदमा के लिखित तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर दिनांक 14.10.2024 को मु अ सं 0190/2024 धारा 304(2) बी एन एस विरुद्ध मोटरसाइकिल पैशन लाल रंग नंबर 5873 व बिना नंबर रंग लाल पर चार व्यक्ति नाम पता अज्ञात के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया

रिपोर्ट रोशनी 

इस खबर को शेयर करें: