वाराणसीः पुलिस ने पांच बदमाशों को पकड़ा है। ये सभी कार से घूमकर अलग-अलग शहरों में एटीएम को निशाना बनाते थे। पकड़े गए बदमाशों के पास से 66 डेबिट कार्ड, नकदी और कार बरामद किया गया है। बदमाश एटीएम में फेवीक्विक लगाकर पैसे उड़ाते थे। डेबिट कार्ड बदल कर और एटीएम में फेवीक्विक गिराकर आमजन के बैंक खाते से पैसा उड़ाने वाले पांच आरोपियों को एसओजी और कैंट थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान बुलंदशहर जिले के खुर्जा थाने के शाहपुर कला के जोगिंदर सिंह, सलमान खान, विजय कुमार व हर्ष चौहान और आसफपुरनार के दुष्यंत चौधरी के रूप में हुई है। पांचों के पास से 66 डेबिट कार्ड, 11 हजार रुपये, एक कार और पांच मोबाइल बरामद हुए हैं।
रिपोर्ट- धनेश्वर साहनी