Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसी शहर से लेकर देहात तक लूट, हत्या, गोलीकांड ने पुलिस अधिकारियों की नींद हराम कर दी है। श्री काशी विश्वनाथ परिक्षेत्र में दिनदहाड़े फायरिंग ने सुरक्षा और कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस कमिश्नर ने अपराध पर नकेल कसने में विफल थानेदारों पर कार्रवाई का हंटर चलाया।

 


सीपी ने दशाश्वमेध इंस्पेक्टर समेत दो थानेदार और एक चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया। इसके अलावा काशी, गोमती और वरुणा जोन के 13 थानेदारों को वर्तमान तैनाती से कार्यमुक्त कर दिया। सीपी ने एसओ, एसएचओ समेत 22 दरोगाओं के ट्रांसफर का निर्देश जारी कर दिया।

 


पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने रविवार को कैंप कार्यालय में काशी, गोमती और वरुणा जोन के अधिकारियों की मीटिंग बुलाई। जेसीपी के अलावा तीनों जोन के डीसीपी, एडीसीपी, एसीपी समेत सभी थानेदार, एलआईयू और अन्य टीमों के प्रभारी शामिल हुए।

 


क्राइम मीटिंग शुरू होते ही पुलिस कमिश्नर ने सबसे पहले थानों में वारदातों पर सवाल पूछा। काशी जोन में हाई सिक्योरिटी जोन में फायरिंग पर सवाल उठाया, इसके बाद शिवपुर में लूट और अपहरण की वारदात पर नाराज दिखे। सीपी के तेवर साफ बता रहे थे कि आज कार्रवाई तय है। समीक्षा बैठक के बाद सीपी ने लापरवाहों को चेतावनी देते हुए तैनाती में फेरबदल का आदेश जारी कर दिया।

दशाश्वमेध और शिवपुर एसओ को तत्काल निलंबन

काशी जोन के दशाश्वमेध कोतवाली में पुलिसिंग की विफलता के बाद पहली गाज दशाश्वमेध कोतवाली पर गिरी। रविवार को मीरघाट पर दिनदहाड़े फायरिंग और तीन लोगों को गोली लगने के बाद पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने कड़ा एक्शन लिया। सीपी ने दशाश्वमेध इंस्पेक्टर राकेश पाल और चौकी इंचार्ज को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उनकी भूमिका पर भी जांच बैठा दी है।

 


शिवपुर क्षेत्र में ताबड़तोड़ चोरी, छिनैती समेत अन्य वारदातों से नाराज CP ने शिवपुर थानाध्यक्ष रवि शंकर त्रिपाठी को क्राइम मीटिंग से बाहर कर दिया। शिवपुर थाना प्रभारी रवि शंकर त्रिपाठी को भी वारदातों में सक्रियता नहीं बरतने पर निलंबित कर दिया।

 


मीटिंग में एसीपी कैंट विदुष सक्सेना को जमकर फटकार लगाते हुए कार्रवाई की चेतावनी दी। आपराधिक घटनाओं पर प्रभावी तरीके से अंकुश न लगा पाने के लिए पुलिस आयुक्त ने सारनाथ थानाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह और रोहनिया थानाध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद को भी फटकार लगाई। इसके बाद दोनों को लाइन हाजिर कर दिया।

सीपी ने इन थानेदारों और दरोगाओं की बदली तैनाती

वाराणसी पुलिस कमिश्नर ने छात्रा के अपहरण और हत्या के मामले में सूचना के बावजूद सक्रियता नहीं दिखाने पर कैंट इंस्पेक्टर अजय राय वर्मा पर कार्रवाई की। उन्हें कैंट से हटाकर प्रभारी निरीक्षक मिर्जामुराद बनाया गया। हत्याकांड में सक्रियता दिखाने वाले कैंट के क्राइम इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार पाण्डेय को दशाश्वमेध का चार्ज दिया। रोहनिया थाने पर तैनात अपराध निरीक्षक अरविंद सरोज को इंस्पेक्टर कैंट बनाया है।

 


पुलिस आयुक्त सुरक्षा के पीआरओ अजय कुमार पांडेय को थानाध्यक्ष बड़ागांव, निकिता सिंह को महिलाथाना से एसओ सिंधौरा, इंस्पेक्टर बांकेलाल को चौबेपुर से प्रभारी निरीक्षक कपसेठी, चुनाव सेल प्रभारी दयाराम को प्रभारी निरीक्षक लक्सा, AHTU इंचार्ज परमहंस गुप्ता को सारनाथ का थानाध्यक्ष बनाया है।

 


सिगरा इंस्पेक्टर राजू सिंह को एसओ रोहनिया, मनोज कुमार मिश्रा को चितईपुर से सिगरा का एसओ बनाया गया है। इंस्पेक्टर उदयवीर सिंह को प्रभारी निरीक्षक शिवपुर, सुमित्रा देवी को राजातालाब से एसओ महिला थाना, अजीत कुमार वर्मा को साइबर सेल से एसओ राजातालाब और संजय मिश्रा को एसओ चितईपुर की जिम्मेदारी दी है।

क्राइम मीटिंग में इनकी रही मौजूदगी

संयुक्त पुलिस आयुक्त मुख्यालय एवं अपराध के. एजिलरसन, काशी जोन DCP प्रमोद कुमार और ADCP नीतू सिंह, DCP वरूणा जोन चंद्रकांत मीना ADCP टी. सरवणन, DCP गोमती जोन मनीष कुमार शांडिल्य, सहित समस्त अपर पुलिस उपायुक्त, सहायक पुलिस आयुक्त, थाना प्रभारी व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

थाने पर नहीं फील्ड में दिखे दरोगा सिपाही

कैंप कार्यालय सभागार में अपराध समीक्षा में पुलिस आयुक्त ने सबसे पहले 1 जुलाई 2024 से लागू भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता व भारतीय साक्ष्य अधिनियम पर चर्चा की। प्रत्येक दरोगा के पास उसका परफॉर्मेंस रजिस्टर जिसमें हो उनके कार्यों का विवरण दर्ज हो। सख्त निर्देश दिया कि थानों पर नियुक्त पुलिस बल के 70% तैनाती फील्ड में हो, सभी लम्बित प्रकरणों का हो शीघ्र निस्तारण, पेंडेंसी शून्य मिलनी चाहिए।

सीपी ने थानेदारों को दिए गए अहम निर्देश

•  ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत नये स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जाएं।
•  अपराधियों पर गुंड एक्ट, गैंगस्टर के अलावा उनकी हिस्ट्रीशीट खोलें
•  थानों के हेल्प डेस्क पर प्रशिक्षित पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाए।
•  अभियोगों में वांछित अभियुक्तों, इनामिया, जिला बदर, एनबीडब्लू के विरूद्ध अभियान चलाकर गिरफ्तारी करें।
•  थाना के टॉप-10 /हिस्ट्रीशीटर अपराधियों पर सतर्क दृष्टि रखकर निगरानी करें।
•  यातायात के दृष्टिगत चौराहों, सड़कों आदि पर अतिक्रमण विरूद्ध अभियान चलाएं।
•  मोहर्रम, रथयात्रा, कांवड़ यात्रा, सावन मेला की तैयारियों की समीक्षा करें।
•  पर्यटकों, यात्रियों, दर्शनार्थी मंदिर, भीड में अपराध करने वालों पर नजर रखें।

 

रिपोर्ट जगदीश शुक्ला
 

आस पास की खबरों व विज्ञापन देने व हमारे चैनल में कार्य करने के लिये इच्छुक पुरूष, महिला सम्पर्क करें...

9473893322,9628181526, 9305321921,6388104366

 

इस खबर को शेयर करें: