Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसी। जंसा थाना और मिर्जामुराद थाना पुलिस के संयुक्त टीम ने चोरी और लूट की घटनाओं में शामिल 6 शातिर अपराधियों को किया गिरफ्तार।
पुलिस लाइन के पास से चांदी की सिंगरौठा, एक जोड़ी पायल, एक जोड़ी विछिया,₹8000 नगद और घटना में प्रयुक्त वाइक बरामद की है।

पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि, परमपुर अंडरपास के पास कुछ संदिग्ध व्यक्ति बड़ी वारदात की योजना बना रहे हैं।
इस पर पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने साहब आलम उम्र 22 वर्ष, गोविंद राजभर उर्फ निरहू उम्र 20 वर्ष, रोहित पटेल उम्र 19 वर्ष, सूरज पटेल उम्र 20 वर्ष, सूरज पटेल पुत्र स्वर्गीय राजेश पटेल उम्र 23 वर्ष, कमलेश पटेल उम्र 24 वर्ष इन सभी चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ जंसा व मिर्जामुराद थाना रोहनिया थानों में लूट और चोरी के विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में बढ़ती अपराध, अपराधियों पर अंकुश लगाने की उम्मीद की किरण जन मानस में हो रही है।

 

 

इस खबर को शेयर करें: