हथियार सप्लायर का एनकाउंटर, तीन आरोपी गिरफ्तार एक मुंबई से पकड़या गया।
वाराणसी कॉलोनाइजर महेंद्र गौतम हत्याकांड में पुलिस ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई के साथ तड़के में हुई मुठभेड़ में पुलिस ने शूटर्स को हथियार सप्लाई करने वाले बदमाश मुकीम को दौड़ा कर पैर में गोली मारी और गिरफ्तार कर लिया। साथ ही तीन अन्य आरोपियों को भी अरेस्ट कर लिया गया। वही एक संदिग्ध को मुंबई से पड़कर वाराणसी लाया गया।
डीसीपी वरूणा प्रमोद कुमार ने जानकारी दी की हत्याकांड के मुख्य प्लानर और शूटर्स पैसे के लेनदेन को लेकर मिलने वाले थे। इसी दौरान फरीदपुर सारनाथ थाना क्षेत्र में पुलिस ने घेराबंदी की तभी बदमाश मुकीम ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने मौके से दो अन्य आरोपियों को भी दबोच लिया।
इसी बीच पुलिस की एक टीम मुंबई के नालासोपारा से गाजीपुर निवासी और मृतक महेंद्र गौतम के पूर्व कारोबारी साझेदारी को हिरासत में लेकर वाराणसी पहुंची। आरोपी के साथ महेंद्र गौतम से पुराने व्यवसायिक संबंध रहे हैं। दोनों ने मिलकर कई जमीने खरीदी और कॉलोनी बेची थी। लेकिन करीब ढाई माह पहले पैसे और जमीन को लेकर विवाद हुआ और साझेदारी टूट गई इसके बाद वह मुंबई लौट गया पुलिस को संदेह है कि इसी विवाद के चलते उसने हत्या किसी सांजिश रचि और सूटर्स को सुपारी दी।
पुलिस पूछताछ में पता चला कि आरोपी बिल्डर के खातों से कुछ संदिग्ध बदमाशों को पैसे भेजे गए हैं। इसी आधार पर पुलिस उसकी संलिप्ता की जांच कर रही है। वहीं आरोपी के परिजनों ने पुलिस पर अवैध गिरफ्तार का आरोप लगाते हुए मुंबई और वाराणसी दोनों जगह शिकायत दर्ज कराई है। पर जानू ने सोशल मीडिया पर भी पुलिस कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं।
उधर पुलिस ने तीन संदिग्ध सूटरो की पहचान की है। इनमें दो बड़ा गांव और एक गाजीपुर के रहने वाले बताये जा रहे हैं। इसके अलावा एक रेकी करने वाले की तलाश में पुलिस टीम प्रयागराज गई है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की कुड़ियों को जोड़ रही है और जल्द ही हत्याकांड की पूरी साजिश का पर्दाफाश का दावा कर रही है।