वाराणसी। थाना लंका के इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्रा की टीम ने डाफी टोल प्लाजा के पास बिहार की तरफ जा रही ट्रक से बरामद किया 900पेटी शराब।
इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्रा ने बताया की बरामद शराब की कीमत एक करोड़ के लगभग हैं।
पुलिस टीम ने डाफी टोल प्लाजा के पास संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग के दौरान पकडा़।
राजस्थान के शराब तस्कर अर्जी राम पुत्र लुबाराम निवासी अतीतला थाना बाड़मेर जिला का है। truckनंबर,RJ09GC1631 मे लोड थी। एक करोड़ की मदिरा।
900 पेटी अंग्रेजी शराब को पानीपत हरियाणा से लोड कर ले जाया जा रहा था बिहार।