Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः इस वित्तीय वर्ष में जनपद ने हेल्थ रैंकिंग डैशबोर्ड में आठवीं बार पहला स्थान प्राप्त किया है। इस उपलब्धि के लिए जिलाधिकारी एस राजलिंगम एवं मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने स्वास्थ्य विभाग की प्रशंसा की और भविष्य में गुणवत्तापूर्ण सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रोत्साहित किया।


मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ संदीप चौधरी ने बताया कि हाल ही में प्रदेश की हेल्थ रैंकिंग डैशबोर्ड (जनवरी 2024) में सभी जनपदों की रैंकिंग प्रदर्शित की गई है, जिसमें वाराणसी एक बार फिर से पहले स्थान पर है।जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा दिये जा रहे दिशा निर्देशों के अनुरूप कार्य करने से वाराणसी ने इस वित्तीय वर्ष आठवीं बार प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
वाराणसी की उपलब्धि 78 प्रतिशत
जनपद में दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं का पर्यवेक्षण मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा किया जा रहा है जिसके परिणाम स्वरूप इस वित्तीय वर्ष में वाराणसी की अभी तक की उपलब्धि 78 प्रतिशत जबकि जनवरी माह की उपलब्धि 75 प्रतिशत है।
प्रदेश की जनवरी माह की उपलब्धि 58 प्रतिशत और वित्तीय वर्ष की 62 फीसदी है। इस तरह से देखा जाए तो वाराणसी की स्थिति प्रदेश की उपलब्धि से काफी बेहतर है।
उन्होंने बताया कि मंथली हेल्थ रैंकिंग डैशबोर्ड के अनुसार सिजेरियन प्रसव, नियमित व सम्पूर्ण टीकाकरण, परिवार नियोजन के स्थायी साधनों, गर्भावस्था में प्रसव पूर्व जांच (हीमोग्लोबिन), गृह आधारित नवजात शिशु देखभाल, टीबी नोटिफिकेशन, गर्भावस्था के दौरान एचआईवी की जांच समेत 16 संकेतकों पर बेहतर प्रदर्शन किया है।

टीम ने किया बेहतर प्रदर्शन- डीपीएम
सीएमओ ने कहा कि जनपद के सभी राजकीय चिकित्सालयों, सामुदायिक  स्वास्थ्य उपकेन्द्रों पर मातृ गर्भावस्था के अतिरिक्त एचआईवी की जांच समेत 16 संकेतकों पर बेहतर प्रदर्शन किया है।

 

इस खबर को शेयर करें: