अयोध्याः अयोध्या में आयोजित 67वीं राज्यस्तरीय माध्यमिक कराटे प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग 78किलो में प्रभु नारायण राजकीय इंटर कॉलेज रामनगर वाराणसी का छात्र आफीयान्न ने स्वर्ण पदक प्राप्त कर पूरे वाराणसी मंडल को गौरांवित किया.
इनका चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए किया गया। आफियां को उनकी सफलता के लिए प्रधानाचार्य डॉ प्रभास कुमार झा एवं खेल शिक्षक श्री विवेक कुमार सिंह ने बधाई दी।
रिपोर्ट- रिम्मी कौर