![Shaurya News India](backend/newsphotos/1715499676-whatsapp_image_2024-05-12_at_7.32.30_am.jpg)
वाराणसी संजय का कहना है की उनके पिता अचानक घर से निकल गए और आख़िरी बार अयोध्या में देखे गए जहां उनकी गुमसुदगी दर्ज कराई गई है।
संजय का कहना है की मेरे पिता जी मोबाईल पर बार बार ये सर्च किए हैं की काशी कैसे पहुंचें इसी बात से हमलोगो ने सोचा की पिता जी को वाराणसी में भी खोजा जाएं।
किसी के सहयोग से संजय को सीमा चौधरी का नम्बर मिला आज सीमा से संजय की मुलाकात हुई।
सीमा ने बताया की खबरों के माध्यम से प्रशासन और लोगों के सहयोग से संजय की सहायता करने की पूरी कोशिश करेंगे हमलोग जिसमें सभी का सहयोग बहुत जरुरी है
घाट, हॉस्पिटल इत्यादि जगहों पर उनकी खोजबीन की जायगी।
रिपोर्ट धनेश्वर साहनी