![Shaurya News India](backend/newsphotos/1726051843-whatsapp_image_2024-09-11_at_1.30.29_pm.jpg)
वाराणसी से चलने वाली कई प्रमुख ट्रेनों को रेल खंड पर दोहरीकरण और रीमॉडलिंग के चलते निरस्त किया गया है। काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस, गरीबरथ एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों का संचालन 11 सितंबर से 15 सितंबर तक नहीं होगा। राजधानी समेत कुछ ट्रेनें बदले मार्ग से गुजरेंगी।
जंघई-फाफामऊ-प्रयागराज स्टेशन और वाराणसी-जंघई-मां बेला देवी धाम प्रतापगढ़ रेल खंड के जंघई-बरयाराम-उग्रसेनपुर खंड के दोहरीकरण का काम मंगलवार से शुरू हो रहा है। साथ ही जंघई यार्ड रिमाडलिंग कार्य के दूसरे चरण में पहुंचते ही बनारस की पांच जोड़ी ट्रेनें रद्द की गई है।
पहले बताते हैं जिन ट्रेनों को किया निरस्त
रेलवे पीआरओ अशोक कुमार की माने तो 22 सितंबर तक 05437/05438 गाजीपुर सिटी-प्रयागराज संगम मेमू स्पेशल ट्रेन, 05117/05118 बनारस-मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ अनारक्षित स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी।
11 से 15 सितंबर तक 15127/15128 काशी विश्वनाथ, 12 से 14 सितंबर तक 15107/15108 बनारस-लखनऊ एक्सप्रेस और 12 से 13 सितंबर को 22541/22542 बनारस-आनन्द विहार टर्मिनस गरीब रथ एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
23 सितंबर तक 15119 बनारस-देहरादून एक्सप्रेस बनारस के स्थान पर मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ से चलेगी। देहरादून से 21 सितंबर तक चलने वाली 15120 देहरादून-बनारस एक्सप्रेस बनारस के स्थान पर मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ में यात्रा समाप्त करेगी।
भदोही से रायबरेली नहीं रुकेगी जोधपुर एक्सप्रेस
वाराणसी सिटी से 12 सितंबर को चलने वाली 14865 वाराणसी सिटी-जोधपुर एक्सप्रेस बदले मार्ग वाराणसी-जफराबाद-अयोध्या कैंट-लखनऊ के रास्ते जाएगी। मार्ग बदलने कारण इस ट्रेन का ठहराव भदोही, जंघई, मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़, अमेठी, गौरीगंज व रायबरेली स्टेशनों पर नहीं होगा।
बदले रास्ते से जाएगी राजधानी और कई ट्रेनें