वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी ने चौबेपुर थाना क्षेत्र में हुई एक हत्या का सफल खुलासा किया है. एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी और पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ़्तार किया आरोपी के पास से हत्या में इस्तेमाल किया गया हँसिया भी बरामद हुआ है. घटना 28 अगस्त, 2025 को हुई थी. रात करीब 11 बजे उसके चचेरे भाई सिरजू ने हँसिये से उसका गला काट दिया था, जिससे उसकी मौत हो गई.
इस मामले की जाँच वाराणसी के पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर, एडीसीपी वरुणा ज़ोन लेडी सिंघम नीतू कात्यान के नेतृत्व में चौबेपुर थाना पुलिस द्वारा 'ऑपरेशन मत्स्य' के तहत की गई थी. इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और मुखबिरों की सूचना के आधार पर, पुलिस ने सिरजू सिंह को 31 अगस्त को गिरफ्तार कर लिया.
पूछताछ के दौरान, आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया और बताया कि अनिल से उसकी पुरानी ज़मीनी रंजिश थी. उसने हँसिया बाज़ार से ख़रीदा था और हत्या के बाद उसे घर के पीछे पेड़ के पास फेंक दिया था, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है. इस मामले में पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है |