Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसी विकास प्राधिकरण में सोमवार को वीडीए के ही संविदाकर्मी ने आत्मदाह का प्रयास किया। कर्मचारी ने परिसर पहुंचकर खुद पर केरोसिन डालकर माचिस जला ली, हालांकि आसपास मौजूद लोगों ने उसे दबोच लिया।

 

हालांकि आग युवक को अपनी चपेट में नहीं ले पाई।
पेट्रोल शरीर पर गिरने के बाद कर्मचारी को जलन होने के चलते सुरक्षाबलों की मौजूदगी में दीनदयाल अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार किया। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और अस्पताल में संविदाकर्मी का हाल जाना।

 


राजस्थान के निवासी अंकित सिंह वीडीए में आउटसोर्सिंग इंजीनियर है और पिछले तीन महीनों से वेतन के लिए परेशान था। वीडीए में संविदाकर्मियों को अभी वेतन नहीं मिल सका है। उसने वीसी के अलावा कई अधिकारियों से इसको लेकर कई बार गुहार लगाई लेकिन किसी ने एक ना सुनी।

 


सोमवार को विकास प्राधिकरण कार्यालय परिसर में संविदा कर्मचारी अंकित सिंह केरोसिन लेकर पहुंचा और आत्मदाह का प्रयास किया। एसीपी कैंट ने बताया कि अभी कुछ स्पष्ट नहीं है, मामले की जांच की जा रही है।

 

रिपोर्ट जगदीश शुक्ला

इस खबर को शेयर करें: