![Shaurya News India](backend/newsphotos/1722757753-whatsapp_image_2024-08-04_at_10.27.51_am.jpg)
वाराणसी विकास प्राधिकरण में अवैध निर्माण और प्लाटिंग करने वाले 26 कॉलोनाइजर पर केस दर्ज कराया। वीडीए ने इन सभी को बिना नक्शा पास कराए अनाधिकृत निर्माण के लिए नोटिस जारी किया था। शहर के अलग-अलग थानों में इन कॉलोनाइजर के खिलाफ कार्रवाई के बाद हड़कंप मचा है।
थाना चोलापुर में 8, सारनाथ में 4, चितईपुर 4 चौबेपुर में 5, शिवपुर में 1 चौक में 4, कैंट में 1 के खिलाफ केस दर्ज कराया है। इसमें मुकेश पाण्डेय, रमेश पटेल, जिउत तिवारी, अमर देव, प्रमिला सिंह, सोनल सिंह, सत्येन्द्र मौर्या, विनोद कुमार, पीजे गुप्ता, गोपी यादव, समारू यादव को नामजद किया गया है।
18 बेसमेंट में मिला कमर्शियल वर्क