Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

 

दिल्ली के राजेंद्र नगर में कोचिंग सेंटर में जलभराव से तीन छात्रों की मौत के बाद वाराणसी में VDA ने सोमवार को शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में कांप्लेक्स के बेसमेंट में चल रहे कोचिंग सेंटरों में छापा मारा। नक्शे में खामियां, कोचिंग सेंटरों में पार्किंग नहीं होने पर प्राधिकरण ने दस कोचिंग सेंटरों के प्रबंधकों को नोटिस जारी किए हैं। वही,जहां पर बेसमेंट में क्लास रूम चल रहा उसको तत्काल सील कर दिया जा रहा है। 

 

भेलूपुर वीडीए जोनल अधिकारी प्रमोद तिवारी ने बताया कि शासन के आदेश पर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी की जा रही है। जहां पर भी बेसमेंट में कोचिंग चल रहा हैं उसको तत्काल सील कर दिया जा रहा हैं। इसके आलावा दिशानिर्देश के आलावा कोचिंग चल रही उनको नोटिस दिया जा रहा हैं‌। 

भेलूपुर जोन में वीडीए के अधिकारियों ने 10 से अधिक कोचिंग संस्थानों में छापेमारी मारी जिसमें 2 संस्थानों को सील कर दिया गया। वीडीए की यह कार्रवाई शाम तक चलेगी। मौजूदा समय में शहर के चार अलग-अलग छापेमारी का काम चल रहा हैं। जो आगे चलता रहेगा।

पोर्टर धनेश्वर साहनी

इस खबर को शेयर करें: