वाराणसी में शुक्रवार शाम हमलावरों ने घर में घुसकर सब्जी विक्रेता की हत्या कर दी। चारपाई पर लेटे सब्जी व्यापारी का धारदार हथियार से गला रेत दिया। वारदात को अंजाम देकर हमलावर फरार हो गए। घर में पहुंचे परिजनों को शव खून से लथपथ मिला, जिसे बाद परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने हत्या का आरोप मृतक के सगे भाइयों पर लगाया है।"
बंद घर में कारोबारी जितेंद्र जायसवाल की हत्या की सूचना पर लालपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। पूरे घर को सील करते हुए फॉरेंसिक टीम को बुलाया। वहीं परिजनों से अलग-अलग पूछताछ की। पूरे परिवार को घर से बाहर निकलने पर रोक लगा दी। जानकारी पाकर आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे है। पुलिस हत्या की गुत्थी सुलझाने में लगी है।