![Shaurya News India](backend/newsphotos/1714885775-1000134924.jpg)
दुर्गाकुंड चौकी इंचार्ज अनुराग कुमार मिश्रा ने महज 20 मिनट के अंदर गरिमा मौर्य केवल धाम निवासी दुर्गाकुंड चौकी इंचार्ज अनुराग कुमार मिश्रा अपने टीम के साथ तत्परता दिखाते हुए बालिका को मोबाइल बरामद कराया
एस आई विशाल विक्रम सिंह दरोगा दुर्गाकुंड, शिवनारायण दीवान जी, अथक परिश्रम और तत्परता द्वारा लोकेशन के माध्यम से गरिमा को मोबाइल उपलब्ध कराया गया।
वहीं गरिमा ने दुर्गाकुंड पुलिस को बहुत-बहुत धन्यवाद देते हुए उनका हृदय से अभिवादन किया l