
आईपीएस अधिकारी अनीश दयाल सिंह को डिप्टी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (डिप्टी एनएसए) नियुक्त किया गया है। इस महत्वपूर्ण पद पर उनकी नियुक्ति उनके सुरक्षा और खुफिया मामलों में तीन दशकों से अधिक के अनुभव को ध्यान में रखते हुए की गई है।
सिंह इससे पहले केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के महानिदेशक जैसे अहम पदों पर कार्य कर चुके हैं।