Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चन्दौली सकलडीहा।क्षेत्र के गौ आश्रय केंद्र पटपरा में रविवार को पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ राजकुमार यादव ने पशुओं के रखरखाव के अलावा इलाज आदि किया। वही गौशाला में साफ को निर्देशित किया।

 


राजकीय पशु चिकित्सालय व कृत्रिम गर्भाधान केंद्र सदलपुरा के प्रभारी डॉ राजकुमार यादव ने रविवार को पटपरा गांव स्थित गौशाला के रखरखाव, साफ सफाई आदि के बारे में यहां मौजूद कर्मचारियों से जानकारी ली। इसके अलावा पशुओं का टीकाकरण व इलाज करने का भी काम किया। वही गौशाला में बनी चरनी क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण पशुओं को पीने के पानी की समस्या हो रही है।

 

वही चरनी नीचे हो जाने के कारण चारा में पशु  गोबर कर दे रहे है। इसको लेकर ग्राम प्रधान व सचिव को मरम्मत कराने के लिए कहा। इस संबंध में पूछे जाने पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बलवंत चौहान ने बताया कि बजट के अभाव में यह कार्य नहीं हो पा रहा है।

 

जिससे पशुओं को परेशानी हो रही है। इसकी शिकायत खंड विकास अधिकारी व एडियो पंचायत से करने के बाद धन मिलते ही मरम्मत कार्य कर दिया जाएगा।

 

रिपोर्ट अलीम हाशमी   

 

इस खबर को शेयर करें: