Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसी। बड़ा लालपुर स्थित जीवनदीप शिक्षण समूह की वाइस चेयरमैन व पूर्व अपर स्वास्थ्य निदेशक डा. अंशू सिंह की माँ सावित्री सिंह का गुरुवार को मालदहिया स्थित सिंह मेडिकल में इलाज के दौरान निधन हो गया। जिनकी अंतेष्टि मणिकर्णिका पर संपन्न हुई। 
बिहार के हाजीपुर की रहने वाली सावित्री सिंह अपने पीछे तीन पुत्र और तीन पुत्री छोड़ गईं। उनकी अंतेष्टि संस्कार में उनके दामाद एवं जीवनदीप शिक्षण समूह के चेयरमैन डा. अशोक कुमार सिंह, उमा शंकर यादव, नन्हे सिंह, भारतीय ब्रह्म सभा के महामंत्री अनिल पाण्डेय, जीवनदीप पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य डॉ. ममता सिंह, जीवनदीप महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. इन्द्रेश चंद्र सिंह, रजिस्ट्रार नन्दलाल यादव, नर्सिंग के प्राचार्य सिविन केडी, पैरामेडिकल के प्राचार्य ओपी सिंह, महाविद्यालय के सम्बद्धता निदेशक शैलेश त्रिवेदी के आलावा सभी शिक्षक व कर्मचारी मौजूद रहे।धरना देने वालों मे प्रमुख रूप से सुमन देवी ,मीरा देवी, हीरामणि देवी ,चंद्रकला देवी ,सुषमा देवी, शांति देवी ,रेखा देवी, आशा देवी, शारदा, प्रिया, एकता ,दुर्गा , प्रमुख थी।

इस खबर को शेयर करें: