मिर्जापुरः महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रो. आनन्द कुमार त्यागी ने बुधवार को मिर्जापुर के दो महाविद्यालयों के.बी. पीजी कॉलेज और जी.डी. बिनानी कॉलेज में चल रही परीक्षा का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निष्पक्ष एवं नकल मुक्त परीक्षा संपन्न कराने के लिए की गई व्यवस्थाओं को बारीकियों से परखा। साथ ही उन्होंने कॉलेज के अधिकारियों को मौसम की बदली परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए परीक्षार्थियों के लिए उचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया।