Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः वकिलों की दबंगई से परेशान सुजित मिश्रा ने न्याय की गुहार लगाई है. उन्होंने बताया कि उनका सारनाथ में जमीनी विवाद एक वकिल से चल रहा था इसी जमीनी विवाद को लेकर वो कचहरी में अपने तरीख की उपस्थिती के लिए यहा आए थे. कचहरी से बाहर आने के बाद पास में ही सैनिक होटल पर मैं अपनी गाड़ी लेने आया तो विपक्षी द्वारा मूझ पर हमला किया गया. जिसमें अभिषेक तिवारी, कृपा शंकर तिवारी के साथ कुछ लोगो ने मुझ पर रोड़ से हमला कर दिया जिसके बाद मैं घायल हो गया वहां मौजूद लोगो ने मूझे उठाया जिसके बाद मैं अस्पातल गया वहा से इलाज कराने के बाद मैं शिकायत कराने थाने गया तो वहा से आपस में समझ बूझ के साथ मामला खत्म करने की सलाह दी गई. उनका कहना है कि मूझे न्याय चाहिए वकिल और पुलिस मिली हुई है. मेरी कही कोई सुनवाई नहीं हो रही है.    

 

 

इस खबर को शेयर करें: