Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसी। बड़ालालपुर स्थित जीवनदीप महाविद्यालय के खेलकूद मैदान में चार दिवसीय अंतर महाविद्यालय (पुरुष-महिला) हैंडबॉल प्रतियोगिता 2024-25 के दूसरे दिन गुरुवार को महिला हैंडबॉल के निर्णायक मुकाबले में 06-13 से महादेव पीजी कॉलेज को हराकर काशी विद्यापीठ ने ख़िताब अपने नाम कर लिया।

⚡️जीवनदीप शिक्षण समूह की वाइस चेयरमैन डॉ. अंशु सिंह व प्राचार्य इन्द्रेश चंद्र सिंह ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। बता दें की बुधवार को शुरु हुए महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता में कुल चार टीमों ने हिस्सा लिया। जिसमे फ़ाइनल समेत कुल सात मैच हुए। शुक्रवार की सुबह 10 बजे से पुरुष टीमों का मुकाबला होगा। इस प्रतियोगिता में संरक्षक शैलेश त्रिवेदी, आयोजक सचिव उप प्राचार्य अमित सिंह, नंदा द्विवेदी, कोआर्डिनटर अल्का सिंह के अलावा खेल प्रशिक्षक डॉ. राजेश कुमार यादव, खेल प्रशिक्षिका सुप्रिया सिंह व सभी विभागों के विभागाध्यक्ष शिक्षक व कर्मचारी आदि मैदान में मौजूद रहे।

इस खबर को शेयर करें: