मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बुधवार को आगमन के मद्देनजर पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने पुलिस लाइन में बैठक की। मंगलवार को बैठक में सीएम के आगमन और भ्रमण के बाबत अधिकारियों की ब्रीफिंग की गई।
सीपी ने बताया कि प्रमुख स्थानों पर पर्याप्त संख्या में फोर्स की तैनाती की जाए। संवेदनशील स्थानों पर रूफटॉप ड्यूटी लगाई जाएगी। वीआईपी मूवमेंट पर यातायात बाधित न हो, इसके लिए वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग किया जाए। वीआईपी मार्ग पर पड़ने वाली गलियों एवं कट पर भीड़ नियंत्रण के लिए रस्सी का प्रयोग करें। कार्यक्रम स्थल एवं भ्रमण मार्ग पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाए।
पुलिस कमिश्नर ने आदेश दिया कि ड्यूटी पर तैनात किए गए पुलिसकर्मी अतिआवश्यक होने पर ही मोबाइल फोन का प्रयोग करें। इस मौके पर अपर पुलिस आयुक्त (मुख्यालय एवं कानून-व्यवस्था) एस. चन्नप्पा, अपर पुलिस आयुक्त (अपराध) राजेश कुमार सिंह आदि थे।
निर्माणाधीन रोपवे स्टेशन देखेंगे सीएम
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को सर्किट हाउस में शाम 6 बजे से घंटेभर समीक्षा बैठक करने के बाद काशी विद्यापीठ में निर्माणाधीन रोपवे स्टेशन का जायजा लेने के बाद कालभैरव और काशी विश्वनाथ मंदिर में पहुंचकर दर्शन-पूजन करेंगे। विश्वनाथ धाम में एचएडीएफसी बैंक की नई शाखा का शुभारम्भ करेंगे। इसके बाद रमैया संस्थान बेंगलुरु की ओर से मंदिर प्रशासन को एम्बुलेंस सौंपे जाने के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। रात 9 बजे वह सर्किट हाउस लौट आएंगे। अगले दिन सुबह गोरखपुर रवाना होंगे।

