Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चंदौली चहनिया। क्षेत्र के मारूफपुर बाज़ार में प्रतिवर्ष लगने वाला विजयादशमी का मेला शनिवार को बिना किसी अप्रिय घटना के सकुशल सम्पन्न हो गया। इस दौरान मारूफपुर पुलिस चौकी इंचार्ज तरुण पांडेय शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए मयफोर्स पूरे मेला क्षेत्र में चक्रमण करते रहे।


   इस बाबत पूछे जाने पर चौकी इंचार्ज तरुण पांडेय ने बताया कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखना हमारी पहली प्राथमिकता है। इसके लिए हम अपनी पूरी टीम के साथ चौकी क्षेत्र के मारूफपुर, टांडा कलां, मझिलेपुर, मजिदहा, नादी निधौरा आदि संवेदनशील पूजा पंडालों और स्थानों पर मयफोर्स गश्त किया गया।

जिससे शोहदों, चोर, उचक्कों और असामाजिक तत्वों पर काबू रखा जा सके।


   मेला क्षेत्र में गुड़हिया जलेबी, चाट, फुल्की, पकौड़ी, बच्चों के खिलौने, मिठाई आदि की दुकानें दुल्हन की तरह सजाई गई थीं। सभी दुकानदार बिना किसी भय के देर रात तक अपनी बिक्री करते रहे।

 

रिपोर्ट आलिम हाशमी

इस खबर को शेयर करें: