![Shaurya News India](backend/newsphotos/1710398707-whatsapp_image_2024-03-13_at_6.15.10_pm.jpg)
सकलडीहा चंदौली क्षेत्र के समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के अनुमति से प्रदेश अध्यक्ष उत्तम पटेल की संतुष्टि पर विकास चौबे को मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड की राज्यकारिणी में प्रदेश सचिव नामित किया गया है। इसको लेकर कार्यकर्ताओं में खुशी व्याप्त है।
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1710398452-1636759765.jpeg)
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1710398507-553110988.jpeg)
जनपद के चतुर्भुजपुर निवासी विकास चौबे को मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के राज्य कार्यकारिणी में प्रदेश सचिव बनाए जाने के उपरांत प्रदेश अध्यक्ष अनीश राजा द्वारा प्रमाण पत्र देने देने का काम किया गया।
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1710398526-642776428.jpeg)
प्रदेश सचिव मनोनीत किए जाने पर इन्होंने कहा कि जन-जन में सपा का विश्वास है ।विकास की गति को रफ्तार सपा से ही प्राप्त होगी। प्रदेश की जनता सपा के साथ है।
उत्तर प्रदेश की जनता जानती है कि सपा सरकार में आते ही नौजवान, युवाओं को रोजगार के दरवाजा खुलना प्रारंभ हो जायेगा।शिक्षा व्यवस्था सुधार में होगा।कोई भी परीक्षा परिणाम समय से रिजल्ट घोषित किया जायेगा
न की परीक्षा होने से पहले ही पेपर लीक हो जायेगा ।प्रदेश की जनता सपा पर विश्वास करती हैं और उनका पूरा सहयोग प्राप्त होगा।2024में के लोकसभा चुनाव में प्रदेश की जनता सपा के साथ है।
रिपोर्ट अलीम हाशमी