भारतीय जनता पार्टी मंडल रामनगर शीर्ष नेतृत्व
निर्देशानुसार *गांव चलो अभियान घर-घर चलो
अभियान* के अंतिम दिन के कार्यक्रम में पूरे जोश के
साथ भाजपा मंडल रामनगर द्वारा बनाये गए बुथ प्रवासी
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1707569256-1692826190.jpg)
अपने अपने बूथो पर निकले और वहां पर कार्यक्रम की
शुरुवात स्वच्छता अभियान के साथ करते हुए पन्ना
प्रमुखों एवं बुथ समितियो की समीक्षा किया तथा
आदरणीय मोदी जी के द्वारा बनाये गए अयोध्या में दिव्य
भव्य नव्य श्रीराम मंदिर बनाए जाने पर उनको धन्यवाद
ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम किया । इस अभियान में मंडल
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1707569270-2025589935.jpg)
अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह बुथ संख्या 353 जिसके बुथ
अध्यक्ष देवेंद्र सिंह के बुथ पर प्रवासी के रूप में उपस्थित
रहे । साथ ही कैंट विधानसभा के विस्तारक श्री धीरज एवं
रामनगर मंडल प्रवासी हाथरस निवर्तमान जिलाध्यक्ष श्री
गौरव आर्य जी ने सुल्तानपुर गाँव मे चौपाल लगा कर घर
-
घर संपर्क, प्रमुख लोगों से संवाद, चौपाल पर चर्चा करते
हुए बताया कि ''ग्राम चौपाल: गांव की समस्या गांव में
समाधान'' एक सफल प्रयोग साबित हुआ है साथ ही मोदी
सरकार व राज्य सरकार की जन- कल्याणकारी
योजनाओं के संबंध में आमजन से चर्चा किया ।वही गाँव
चलो अभियान के दौरान बुथ के नागरिको ने आदरणीय
मोदी जी के द्वारा मिले लाभ पर धन्यवाद ज्ञापित किया
रिपोर्ट रोशनी