![Shaurya News India](backend/newsphotos/1725865601-WhatsApp Image 2024-09-08 at 8.22.24 PM.jpeg)
सकलडीहा चन्दौली। ग्राम सभा एवती वि० खण्ड धानापुर के कोटेदार द्वारा माह जून 2024 का खाद्यान बेचे जाने के उपरांत आज तक पूर्ण रूप जाँच न किये जाने के सम्बन्ध में ग्राम सभा एवती ग्राम प्रधान ने जिलाधिकारी से पत्र देखकर कार्यवाही की मांग की है। जिसमें ग्राम प्रधान ने बताया कि संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी को पत्र दिया गया है।
जिसमें यह दर्शाया गया है कि ग्राम सभा एवती वि० खण्ड धानापुर का ग्राम प्रधान हूँ जो, उपरोक्त विषय के सम्बन्ध में आप से निवेदन करता हूँ कि गाँव के कोटेदार बलवन्त द्वारा माह जून 2024 का खाद्यान बेच दिया गया।
जिसकी जाँच की गयी जिसमे दोषी पाया गया कि वितरण नहीं हुआ है। लेकिन उससे सवाल जबाब के बाद आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुयी। अतः आप से सादर निवेदन है कि तत्काल मौके की जाँच करा कर कोटेदार के विरुद्ध कार्यवाही कराने की कृपा करे।
रिपोर्ट अलीम हाशमी