![Shaurya News India](backend/newsphotos/1718707151-whatsapp_image_2024-06-18_at_2.04.00_pm.jpg)
वाराणसी। लोहता लखमीपुर के ग्राम प्रधान बने भू माफिया छितौनी गांव में हमलोग 5 पीढ़ी से नट बस्ती बंजर जमीन में बसे हुए हैं ग्राम प्रधान के द्वारा जमीन हम लोग को खाली कराकर कब्जा करना चाहते हैं
और कई बार ग्राम प्रधान और उनके सहगोगी रोहित किशन जग्गू दीपू राजकुमार संतोष अशोक ये सभी लोग मिलकर पुरानी रंजिश के चलते नट बस्ती को खाली कराना चाह रहे हैं हमारे देश के प्रधान मंत्री मोदी और योगी जी गरीब व्यक्ति जो जहा बसा है वही बसे रहे
यह सुप्रीम कोर्ट का आदेश है कि कोई भी गरीब बस्ती खाली न कराया जाय और नही उनको परेशान किया जाए और नही उनके साथ हरकत और हमारे नट बस्ती में रात को प्रधान के द्वारा ईट पत्थर चलवाया जाता है और कई बार 112 पर काल।करके पुलिस को सूचना दी लेकिन उनके द्वारा कोई सहयोग नहीं किया गया
रिपोर्ट अशोक कुमार गुप्ता