Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

जनपद बांदा के बबेरू तहसील क्षेत्र अंतर्गत मकर संक्रांति के पावन पर्व पर  ग्राम पंचायत मर्का गांव मे हनुमान दंगल कमेटी और ग्राम पंचायत वासियों के तरफ से आयोजित किया गया विशाल दंगल ग्राम पंचायत मार्क की भूतपूर्व अध्यक्ष रही स्वर्गीय कौशल्या देवी जी की याद में इस विशाल दंगल में ग्राम प्रधान अध्यक्ष प्रतिनिधि मुलायम सिंह यादव  ने भारी भरकम में दंगल गदे पर आकाश पहलवान प्रयागराज

,मांगे पहलवान मथुरा के बीच मुकाबला करवाया जिसमें आकाश पहलवान प्रयागराज ने गदे पर विजईश्री हासिल किया मुलायम सिंह यादव  ने सभी दर्शकों वालों ने जन प्रतिनिधि पत्रकार बंधुओ व शासन प्रशासन के लोगों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी दंगल में आए हुए सभी सम्मानित साथियों का हृदय से बाहर प्रकट किया  जहां हर वर्ष की मकर संक्रांति के त्यौहार को लेकर विराट इनामी दंगल व मेले का आयोजन ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मुलायम सिंह यादव व ग्राम वासियों के सहयोग से संपन्न कराया गया

जिसमें दंगल के मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि के रूप में पहलवानों का हाथ मिलाकर दंगल की शुरुआत कराई गई जिसमें दूर दराज से आए पहलवानों के दाव पेज दिखाएं हैं जिसमें महिला पहलवानों ने भी दंगल पर प्रतिभा किया जिसमें महिलाओं की कुश्ती आकर्षण का केंद्र ही जिसमें विराट इनामी दंगल में हरियाणा पंजाब दिल्ली प्रयागराज झांसी फतेहपुर हमीरपुर चित्रकूट कानपुर मध्य प्रदेश कौशांबी सहित के पहलवानों ने प्रतिभा किया  वहीं दंगल में कुश्ती देखने के लिए दंगल मैदान पर हजारों की संख्या में दर्शकों ने कुश्ती का आनंद लिया इस मौके पर बबेरू क्षेत्र के विधायक विशंभर सिंह यादव ,जिला पंचायत

अध्यक्ष सुनील सिंह पटेल, जिला पंचायत सदस्य इंद्रजीत यादव ,बबेरू पुलिस क्षेत्र अधिकारी सौरभ सिंह, ग्राम प्रधान धनराज सिंह कुशवाहा ग्राम कलाना ,औदहा प्रधान राकेश यादव, चरका प्रधान, आनंद कुमार यादव एवं अतिथियों के द्वारा पहलवानों पर जमकर इनाम भी लगाया है वहीं मेले में खरीदारी करने के लिए मार्केट क्षेत्र के अलग-अलग गांव से महिला पुरुषों और बच्चों ने जमकर खरीदारी भी किया और मेले का लुफ्त उठाया इस सुरक्षा की दृष्टि से मेला परिषद लेकर दंगल मैदान तक भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रही

 

रिपोर्ट सुनील यादव

इस खबर को शेयर करें: