![Shaurya News India](backend/newsphotos/1720596800-whatsapp_image_2024-07-09_at_11.01.23_pm.jpg)
चन्दौली धानापुर। थाना क्षेत्र के खड़ान गांव मे खेत मे पानी भरने को लेकर गाव के ही कुछ मनबढ़ व्यक्तियों द्वारा विनीत बिंद(20) पुत्र शिवशरण बिंद को रास्ते मे लाठी डंडा से बुरी तरह मार कर घायल कर दिया।
जिसको देखकर गांव के कुछ लोगों ने बीच बचाव किया। जिस पर दबंगो ने जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गये। यह मामला पुरानी रंजिश मे हुआ है।
घायल को गांव के लोगो ने ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार हेतु ले आये। जहा डॉक्टरों ने घायल युवक को चंदौली स्थित कमलापति त्रिपाठी सायुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेफर कर दिया।
गाव के लोगो का कहना है की कमर और सर मे गहरी चोट आयी है। और मारने वाले काफी दबंग किस्म के लोग है।जिनको किसी का डर नही है। थाना प्रभारी प्रशांत सिंह ने बताया की मामले को संज्ञान मे लेकर रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है। मारने वालो की तलाश जारी है।
रिपोर्ट अलीम हाशमी