चहनियां।चंदौली बलुआ थाना क्षेत्र के झोरी छपरा गाँव में हरे पेड़ों की कटाई कराकर 8-10 फ़ीट गहरा अवैध खनन कराया जा रहा है। जबकि उक्त क्षेत्र बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र के रुप में घोषित है। अवैध खनन से नाराज ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर नाराजगी जताई।
ग्राम पंचायत उतड़ी छपरा में नव निर्मित पानी टंकी के बगल में झोरी गाँव निवासी एक व्यक्ति द्वारा अवैध खनन कराकर मिट्टी को ईंट भट्टों पर बेचा जा रहा है।
इससे नाराज पूर्व प्रधान रामअवध मिश्रा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर नाराजगी जताया।
प्रदर्शन करते हुए पूर्व प्रधान ने बताया कि जहां अवैध खनन हो रहा है वहीं मात्र पांच मीटर दुरी पानी टंकी बनी हुयी है। पानी टंकी निर्माण के दौरान हुई पैमाइस में उक्त जमीन भी ग्राम पंचायत के बंजर भूमि के रूप में चिन्हित हुई थी।
लेकिन गाँव के एक व्यक्ति द्वारा इसे अपना बताकर शीशम व चिलबिल के हरे हरे छायादार दर्जनों पेड़ों को काटकर खनन कराया जा रहा है और मिट्टी को ईंट भट्टों को बेचा जा रहा है।
इस सम्बन्ध में खनन अधिकारी अरविन्द यादव ने कहा कि मामला संज्ञान में नहीं है। यदि शिकायत सही है तो ग्राम प्रधान, क्षेत्रीय लेखपाल व वन विभाग के साथ स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी।
रिपोर्ट अलीम हाशमी