चन्दौलीः गुरेरा से रामगढ़ जाने वाले मार्ग का चौड़ीकरण किया जा रहा है । मार्ग चौड़ीकरण के दौरान नाली निर्माण न होने से ग्रामीणों के सामने नाबदान पानी निकासी की समस्या आ गयी है । जिसे लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर विरोध जताया ।
रामगढ़ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा के घोषणा के बाद बाबा कीनाराम मठ में सुंदरीकरण किया जा रहा है । मुख्यमंत्री द्वारा घोषणा में ही मार्गो का चौड़ीकरण भी है । जो मार्ग चैड़ीकरण का कार्य तो शुरू हो चुका है किन्तु नाली का प्रावधान ही नही है । अब तक लोग मार्ग पर पानी बहा रहे थे । सड़क का निर्माण होने पर यदि ग्रामीण पानी मार्ग पर बहाएंगे तो सड़क फिर क्षतिग्रस्त हो जायेगी या फिर पानी निकासी का कोई साधन ही नही रह जायेगा । गांव के सुरेंद्र पॉल,शोभनाथ गुप्ता,जयप्रकाश गुप्ता,राजकुमार शर्मा,भगवान दास यादव,राम खेलावन गुप्ता आदि लोगो ने नाली निर्माण की मांग की है ।