![Shaurya News India](backend/newsphotos/1726132286-whatsapp_image_2024-09-11_at_9.05.26_pm.jpg)
चंदौली प्रधानमंत्री द्वारा हर गरीब को छत मुहैया कराने के संकल्प को साकार करने के लिये आवास पात्रता के लिये आवेदन लिया जा रहा है। उक्त क्रम में बुधवार को मारूफपुर में ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में बैठक करके आवास के लिये ग्रामीणों से आवेदन लिया गया। बैठक में कृषि विभाग गुलाब चन्द्र मौर्य द्वारा किसान निधि के लाभार्थियों की जांच प्रक्रिया करके केवाईसी करायी गयी ।
हर गरीब को छत मुहैया कराने के केंद्र सरकार की योजना को साकार रूप देने के लिये ग्राम प्रधान उषा देवी और ग्राम पंचायत अधिकारी अतुल कुमार यादव द्वारा मारूफपुर के पंचायत भवन सभागार में खुली बैठक आयोजित करके ग्रामीणों से आवेदन लिया गया।
इस दौरान ग्राम पंचायत अधिकारी अतुल कुमार यादव ने कहा कि सरकार द्वारा हर गरीब को पक्का मकान देने की प्रतिबद्धता भरी इस योजना से ग्रामीणों को लाभान्वित करने के लिये प्रत्येक ग्राम पंचायतों में खुली बैठक का आयोजन करके आवेदन लिये जा रहे है।
जिसके बाद इन आवेदनों के आधार पर सर्वे करके लाभार्थियों के पात्रता की जाँच की जाएगी। पात्रता की जांच के बाद लाभार्थियों का नाम सूचीबद्ध करके अग्रिम कार्यवाही के लिये उच्च अधिकारीयों के पास प्रेषित किया जायेगा।
कहा कि इसके लिये गांव में ग्राम प्रधान सहित गांव के जागरूक नागरिकों को आगे आकर वास्तविक गरीब दिव्यांग पात्र लाभार्थी को लाभ दिलाने के लिये प्रयास करना चाहिए।
बैठक में मुख्य रूप से प्रधान पति श्रवण यादव, दुर्गेश पाण्डेय, कमलेश यादव, प्रदीप पाण्डेय, अर्चना यादव, आनन्द मिश्रा, बंगाली यादव, मुलायम यादव, बंगाली यादव, सुदर्शन यादव, रामआश्रय मिश्रा, रामनरेश शर्मा, बेचन मिश्रा, गोलू यादव सहित तमाम ग्रामीण उपस्थित रहे.
रिपोर्ट आलिम हाशमी