Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

 

  सकलडीहा ।क्षेत्र के कोरी गांव में विधायक निधि से सीवर निर्माण का कार्य किया गया है। लेकिन अभी तक ढक्कन नहीं लगाए जाने से आएदिन आवागमन करते समय ग्रामीण गिरकर चोटिल हो रहे हैं। इसको लेकर ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है।

 


 कोरी गांव के यादव बस्ती को जाने वाला मुख्य मार्ग वर्षों से बदला हो गया। ग्रामीणों के नाबदान का पानी मुख्य मार्ग पर पसर रहा था।

 

ग्रामीणों के मांग पर विधायक निधि द्वारा ठेकेदार के माध्यम से सीवर निर्माण कार्य शुरू कराया गया ।इसमें अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने कई बार हंगामा और प्रदर्शन भी किया। लेकिन एक बार फिर ठेकेदार की मनमानी के कारण अभी तक सीवर पर ढक्कन नहीं लगाए

 

जाने से ग्रामीण आवागमन करते समय होल में गिरकर चोटिल हो जा रहे हैं।इसको लेकर ग्रामीणों ने ठेकेदार से शिकायत किया।

 

लेकिन अभी तक स्थिति बनी हुई है। इसको लेकर गांव के श्याम यादव, संजय यादव,राम अवध यादव ,सुरेंद्र यादव, बबलू यादव, राम

 

आशीष शर्मा, रंगीला शर्मा, जियाछू पासवान सहित तमाम ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए चेताया कि समस्या का समाधान जल्द नहीं हुआ तो हम लोग सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे।

 

रिपोर्ट अलीम हाशमी 

 

आस पास की खबरों व विज्ञापन देने व हमारे चैनल में कार्य करने के लिये इच्छुक पुरूष, महिला सम्पर्क करें...

9473893322,9628181526, 9305321921,6388104366

इस खबर को शेयर करें: