चंदौलीः मृतक के शव को लेकर ग्रामीणों ने पड़ाव चौराहा जाम कर दिया ।जिसके चलते आवागमन ठप हो गई मौके पर पुलिस बल मौजूद है । मिली खबर के अनुसार आज प्रातः सुजाबाद निवासी विनोद साहनी नामक एक 20 वर्षीय युवक एक टैक्टर के चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसे लोगो ने स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया जहा इलाज के दौरान उसकी मृत हो गई![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1702618027-1510617643.jpeg)
जिसे लेकर आज सायंकाल ग्रामीणों ने शव को लेकर पड़ाव चौराहे को जाम कर नारेबाजी कर रहे है।खबर लिखे जाने तक जाम जारी रहा.
रिपोर्ट- धनेश्वर साहनी