Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

 चंदौलीः एक तरफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विकास की बात कर रही है। दूसरी तरफ विकास खंड नियामताबाद के अमोघपुर दलित बस्ती दुर्व्यवस्थाओं का दंस झेल रहा है। विगत कई महीनों से सीवर का कार्य आधा अधूरा छोड़ दिया गया है। जिस पर से ग्रामीणों का आवागमन करना जोखिम भरा साबित हो रहा है। इसको लेकर ग्रामीणों ने सोमवार को जमकर हंगामा व प्रदर्शन किया।


मुगलसराय नगर से सटे अमोघपुर गांव की हालत बद से बत्तर हो चुकी है ।जल निकासी के अलावा मुख्य मार्ग सहित बिजली व्यवस्था भी चरमरा चुकी है। बहुत से मुख्य मार्गों का आधा अधूरा कार्य छोड़ दिए जाने से ग्रामीणों का आवागमन करना जोखिम भरा साबित हो रहा है। बहुत से अभी आजादी के बाद भी कच्चे मार्गों पर ग्रामीणों को आवागमन करना पड़ रहा है। स्कूली बच्चों के साथ-साथ बुजुर्गों को चलना दूभर होता जा रहा है।शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। इससे आक्रोशित दर्जनों की संख्या में ग्रामीणों ने उक्त मार्ग पर पहुंचकर जमकर हंगामा व प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से प्रसाद,गोपाल ,प्रदीप, निरंजन प्रसाद,आशुतोष कुमार,विभूति नारायण आनंद,प्रेमचंद्र,संतोष,परमानंद,मदन,संतलाल,रतन,कुलदीप,रवि,
अविनाश,चंद्रकांत सहित तमाम लोग शामिल रहे।

रिपोर्ट- अलीम हासमी

इस खबर को शेयर करें: