![Shaurya News India](backend/newsphotos/1723191579-whatsapp_image_2024-08-08_at_8.55.08_pm.jpg)
चंदौली मथेला बाजार में फोरलेन हाइवे का निर्माण कार्य तो कर दिया लेकिन नाली का निर्माण किया ही नही । जबकि सड़क बनाने से पहले हर जगह नाली का निर्माण किया गया है । के तिरगांवा हसनपुर से चंदौली तक फोरलेन हाइवे सड़क का निर्माण कार्य हो रहा है ।
मथेला में हाइवे निर्माण के दौरान नाली का निर्माण किया ही नही गया है । प्रदर्शन करते हुए ग्रामीणो ने कहा कि मथेला में फोरलेन हाइवे सड़क का निर्माण कार्य कर दिया गया है । लेकिन नाली निर्माण किया ही नही । जो ग्राम प्रधान द्वारा नाली का निर्माण किया गया था उसे भी ध्वस्त कर दिया । सड़क किनारे सैकड़ो लोग निवास करते है ।
जो पानी निकासी नही हो पा रही है । जैसे तैसे घरों में हो रहे इकठ्ठे पानी को बाहर फेंका जा रहा है । ग्रामीण श्याम सुंदर मौर्य,कमला विश्वकर्मा,असलम अली,राजेन्द्र यादव,जावेद अली,प्रदीप विश्वकर्मा,अमरनाथ विश्वकर्मा,मुक्तार पाठक,मुरारी पाठक,वंशीधर,दुलारी देवी,राधिका देवी,हमीदुन निशा ने जिलाधिकारी का ध्यान उत्कृष्ट करते हुए नाली निर्माण की मांग किया है