![Shaurya News India](backend/newsphotos/1720253047-whatsapp_image_2024-07-05_at_7.41.12_pm.jpg)
चंदौली चकिया बिहारी मिश्र गांव में बनी नाबदान का नाली साफ सफाई के अभाव में ओवरफ्लो होकर लोगो के घरों में जा रहा है । शिकायत के बाद भी नाली साफ न होने से ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर चेतावनी दिया ।
चकिया बिहारी मिश्र गांव में बनी नाली विगत कई महीनों से कूड़ा कचरा से भर गया है । जिससे नाबदान गन्दा पानी ओवरफ्लो होकर लोगो के घरों में जा रहा है । ग्राम प्रधान से लेकर सफाई कर्मी से शिकायत किया गया किन्तु नाली सफाई नही हुई ।
जिसे लेकर नाराज होकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया । गांव के जमालुद्दीन आलम,हाशमी,अजीत कुमार,सुजीत वर्मा,अजय मिश्रा,गुड्डू मिश्रा,योगेंद्र मिश्रा,बिरेन्द्र प्रताप मिश्रा आदि ने कहा कि पूरे गांव के नाबदान का पानी हमलोगों के घरों में घुस रहा है ।
नाबदान के पानी से होने वाली दुर्गंध से घर मे रहना दुश्वार हो गया है । ग्राम प्रधान से लेकर सफाई कर्मियों तक से शिकायत कई बार किया किन्तु कोई सुनवाई नही हुई । ग्रामीणों ने अधिकारीयो का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए इस समस्या से निदान दिलाये जाने की मांग किया है ।
रिपोर्ट अलीम हाशमी