![Shaurya News India](backend/newsphotos/1719817719-whatsapp_image_2024-06-30_at_8.37.54_pm.jpg)
चन्दौली धानापुर ।क़स्बा स्थित स्कालर्स पब्लिक स्कूल रोड पर विद्युत पोल न होने के कारण वहा के आवासी लोग एक दूसरे के घर के बारजे से अपनी अपनी केबिल ले जाकर घर मे विद्युत का इस्तेमाल कर रहे है। जिससे ग्रामीणों को और आने जाने वाले वाहन को काफी परेशानी हो रही है।
केबिल का तार कही कही कटा हुआ है जिससे एक बहुत बड़ी दुर्घटना को नज़र अंदाज़ नही किया जा सकता। ग्रामीणों का कहना है की बिजली विभाग वाले इस विषय पर कभी ध्यान नही दे रहे। उस कॉलोनी मे बसे लगभग 15 घर का कनेक्शन है। इस लापरवाही से कभी भी कोई अप्रिय घटनाऐं हो सकती है।
ग्रामीणों का कहना है की बिल के लिए जिस तरह लोगो को परेशान कर रहे है। उसी तरह से विद्युत पोल का भी थोड़ा ख्याल कर लेते जिम्मेदार अधिकारी तो हम लोगो को कई परेशानी से छुटकारा मिल जाता। बरसात के मौसम मे कई जगह पर अर्थिंग भी मिलता है जिससे लोग और भी डर जाते है।
आक्रोशित ग्रणीमो मे अमरनाथ सेठ ,जीतेन्द्र पांडेय, पीयूष सिंह,राजन पांडेय, नागेश्वर पांडेय, रोशन रस्तोगी अशोक पांडेय, रामलाल सेठ इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट अलीम हाशमी
आस पास की खबरों व विज्ञापन देने व हमारे चैनल में कार्य करने के लिये इच्छुक पुरूष, महिला सम्पर्क करें...
9473893322,9628181526, 9305321921,6388104366